
बिलासपुर। नगर निगम से महापौर पद के लिए भाजपा से पूजा विधानी का नाम तो वहीं कांग्रेस से प्रमोद नायक हो सकते हैं महापौर प्रत्याशी । का दावा है कि महापौर से पद के लिए उन्हें कांग्रेस पार्टी से हरी झंडी मिल चुकी है| दरअसल सूत्रों की माने तो महापौर पद के लिए कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नाम लगभग फाइनल कर चुके हैं बस विधिवत घोषणा करना बाकी रह गया है। जहां एक तरफ कल त्रिलोक श्रीवास ने कलेक्टोरेट पहुंचकर नामांकन पत्र लिया और मीडिया को बयान दिया कि वह यहां इसलिए आए हैं क्योंकि उन्हें ऊपर से हरी झंडी मिल चुकी है यह सुन उनके समर्थकों में उत्साह भर गया
परंतु शहर में चर्चा कुछ और ही चल रही है जिसके मुताबिक कांग्रेस की ओर से महापौर के लिए प्रमोद नायक और भाजपा की ओर से पूजा विधानी का नाम लगभग तय माना जा रहा है। नगर निगम के 70 वार्डों के पार्षदों की बात करें तो 40 वार्ड में कांग्रेस की जिला चयन समिति ने गहन चर्चा के बाद सिंगल नाम तय कर लिए हैं वहीं शेष 30 वार्डों मैं पैनल बनाए जा रहे हैं ऐसा हमें सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई है। शुक्रवार तक 68 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है पर इनमें से किसी ने भी जमा नहीं किया है वहीं मेयर के लिए केवल एक व्यक्ति नहीं फॉर्म खरीदा है फिलहाल 25 जनवरी की छुट्टी रद्द की गई है और इस दिन भी नामांकन पत्र लिए वह जमा किए जा सकेंगे।