रायपुर वॉच

INVESTOR MEET:छत्तीसगढ़ को इन्वेस्टर मीट में मिले 6000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

Share this

INVESTOR MEET:छत्तीसगढ़ को इन्वेस्टर मीट में मिले 6000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

रायपुर। मुंबई में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में छत्तीसगढ़ के लिए विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के रास्ते खुल गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुंबई मैं शामिल हुए और अमेरिकी कॉन्सल जनरल और रशिया कॉन्सल जनरल से मुलाकात की। दोनों कॉन्सल जनरल ने अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में कारोबारी माहौल को सराहा और निवेश की इच्छा जताई। सी एम साय ने बताया कि, नई औद्योगिक नीति के कारण अब तक छत्तीसगढ़ ने लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आकर्षित किए हैं। ये प्रस्ताव हाल ही में रायपुर, दिल्ली और मुंबई में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट समिट के दौरान प्राप्त हुए है।इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में देश के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों से सीधा संवाद करते हुए छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया और बताया कि हमने नई उद्योग नीति के माध्यम से निवेशकों के लिए रेड कारपेट बिछाया है।कार्यक्रम में शामिल हुए प्रमुख उद्योगपतियों से छत्तीसगढ़ सरकार को छह हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव भी प्राप्त हुए।नन्टेक्स मशीनरी ने 45 करोड़ और नन्टेक्स इंडस्ट्रीज ने 39.50 करोड़ तथा पिडिलाइट इंडस्ट्रीज 80 करोड़ व विजन प्लस सिक्योरिटी ने 50 करोड़ के निवेश की योजना साझा की है। इन सबके साथ ही अन्य कंपनियों को मिलकर कुल 6000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव छत्तीसगढ़ को मिले हैं ।मुख्यमंत्री साय ने राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024-30 की खूबियों को साझा करते हुए कहा कि निवेशकों की पसंदीदा नीति बनाने के लिये हमने “न्यूनतम शासन-अधिकतम प्रोत्साहन” को सूत्रवाक्य के रुप में अपनाया है इसी कड़ी में एनओसी की प्रक्रिया को बेहद सरल कर दिया है। सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से अब क्लियरेंस हो रहे हैं। निवेशकों को इससे बड़ी राहत मिल रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *