BREAKING:कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय को नोटिस, जानें मामला
रायपुर: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय से सड़सठ लाख, अठारह हजार, नौ सौ सत्ताईस 67,18,927 रुपयों की वसूली के लिए आदेश जारी किया है । एनआईटी परिसर स्थित स्टेट बैंक मैनेजर को 8 जनवरी 2025 को जारी सूचना पत्र के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा कर्मचारियों की भविष्य निधि राशि का भुगतान नहीं करने के कारण कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को यह निर्णय लेना पड़ा ।
प्रकरण में 1 मई 2019 से 31 दिसंबर 2023 के बीच का भुगतान एवं क्षतिपूर्ति की राशि लंबित होने के कारण कार्यवाही की गई है। पूर्व में ईपीएफओ द्वारा विश्वविद्यालय को अनेकों पत्राचार एवं व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से भुगतान के लिए सूचना दी गई, लेकिन विश्वविद्यालय ने इस संबंध में कोई रुचि नहीं दिखाई । जबकि इसी तरह के प्रकरण में पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय ने स्मरण पत्र के बाद प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए समस्त देयकों का भुगतान कर दिया । अब देखने वाली बात यह है कि इस आर्थिक नुकसान की भरपाई शासन वहन करता है या जिम्मेदारों से इसकी वसूली की जाएगी ।