ELECTION DATE

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीख़ों का एलान

Share this

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीख़ों का एलान

कमलेश लवहात्रै ब्यूरो चीफ

बिलासपुर|छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके अनुसार नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। नगरीय निकायों के लिए चुनाव की प्रक्रिया 22 जनवरी को नामांकन के साथ शुरू होगी और 11 फरवरी को मतदान कराए जाएंगे। 15 फरवरी को मतगणना होगी। दूसरी तरफ प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव तीन चरणों में होंगे। जिसके लिए 17, 20 और 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। जिसके मुताबिक नगरीय निकायों नगर निगम ,नगर पालिका और नगर पंचायत में चुनाव की प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अपने जिले में अधिसूचना जारी करेंगे और इसी दिन से नामांकन शुरू हो जाएगा। नगरीय निकायों के लिए 28 जनवरी तक नामांकन फार्म जमा किए जा सकेंगे ।29 जनवरी को नामांकन पत्रों की छानबीन होगी। इसके बाद 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नगरीय निकायों के लिए मतदान 11 फरवरी को होगा और 15 फरवरी को मतगणना के साथ नतीज़ों का ऐलान होगा।

अजय सिंह ने यह भी बताया कि पंचायत के चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे। जिसके लिए 27 जनवरी से नामांकन शुरू होगा। 3 फरवरी तक नामांकन पत्र जमा किया जा सकेंगे। 4 फरवरी को नामांकन पत्रों की छानबीन होगी। इसके बाद 6 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। पंचायत के लिए मतदान 17, 20 और 23 फरवरी को होगा। वोटो की गिनती मतगणना स्थल पर ही इन्हीं तारीखों पर कर ली जाएगी। लेकिन इसका टेबुलेशन 18,21 और 24 फरवरी को होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए 8659 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *