VIDEO:”गरीब आदमी को सरकार फंसा रही है”- कवासी लखमा… वीडियो
रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया। लखमा आज तीसरी बार पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे थे, जहां से उनकी गिरफ्तारी की जानकारी सामने आई।
लखमा का बयान –
गिरफ्तारी के बाद कवासी लखमा ने कहा, “गरीब आदमी को सरकार फंसा रही है। यह साजिश है और मुझे गलत तरीके से घसीटा जा रहा है।”
आज हो सकती है पेशी –
बताया जा रहा है कि कवासी लखमा को आज शाम को ही अदालत में पेश किया जाएगा। उनकी गिरफ्तारी से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।