CG BREAKING : सीएम के पहुंचने से पहले बड़ा हादसा, मुख्य स्वागत गेट गिरा, मचा हड़कंप
रायपुर। आज से शुरू होने जा रहे इंडियन वॉटर वर्क्स एसोसिएशन के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन से ठीक पहले एक बड़ा हादसा हुआ। एयरपोर्ट के सामने स्थित जानम मानस भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य द्वार पर लगा भारी भरकम स्वागत गेट अचानक गिर गया। इससे वहां खड़ी एक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
यह हादसा सीएम विष्णु साय और डिप्टी सीएम पीएचई अरूण साव के कार्यक्रम स्थल पर आगमन से कुछ देर पहले हुआ। गेट गिरने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं, खासकर वीआईपी अतिथियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है।
फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन गेट गिरने से क्षतिग्रस्त हुई कार को लेकर प्रशासन ने कोई जानकारी नहीं दी है। इस हादसे के बाद से आयोजकों के लिए यह एक बड़ा झटका साबित हुआ है।
अभी तक किसी पर कार्रवाई की कोई खबर नहीं आई है।