क्राइम वॉच

नशीले इंजेक्शन के अंतरराज्यीय तस्कर संजीव कुमार छाबडा उर्फ सूच्चा बिलासपुर पुलिस के गिरफ्त मे

Share this

नशीले इंजेक्शन के अंतरराज्यीय तस्कर संजीव कुमार छाबडा उर्फ सूच्चा बिलासपुर पुलिस के गिरफ्त मे

कमलेश लवहात्रै ब्यूरो चीफ

बिलासपुर
====================.
////• आरोपी द्वारा विगत् 20 वर्षों से बनाई गई कुल 2 करोड से अधिक की संपत्ति हुई जब्त, अग्रिम कार्यावाही हेतु सफेमा कोर्ट मुम्बई महाराष्ट्र प्रतिवेदन भेजी जाती है।

• विभिन्न राज्य छ०ग० के बिलासपुर, जबलपुर, म०प्र, नागपुर, महाराष्ट्र, फरीदाबाद, हरियाण में बनाई थी करोडो की संपत्ति ।///

आरोपी संजीव उर्फ सूच्चा छाबडा के खिलाफ थाना सरकण्डा व थाना सिविल लाईन पर अपराध क्रमांक 258/2023 व 162/2023 धारा 21,22,29 एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में आरोपी संजीव उर्फ सूच्चा सिंह जो कई वर्षों से फरार था। आरोपी संजीव छाबडा उर्फ सूच्चा को श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के द्वारा गिरफ्‌तार करने के लिये निर्देशित किया गया जिस पर आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा को जबलपुर से गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया हैं।

///आरोपी के द्वारा नशीली टेबलेट / इंजेक्शन सप्लाई करने का तरीका-///

आरोपी संजीव कुमार छाबडा के द्वारा नशीली टेबलेट 7200 नग वर्ष 2018 पर थाना कोतवाली जिला बिलासपुर के द्वारा पकडा गया जिसे प्रकरण में गिरफ्तार किया गया जो आरोपी पुलिस के भय व डर से बिलासपुर शहर को छोडकर अपना ठिकाना ग्राम मौदा नागपुर महाराष्ट्र में अपने आपको कान्ट्रेक्टर बताते हुऐ नागपुर से नशीला मादक पदार्थ इंजेक्शन को बेचने के लिये बिलासपुर शहर के बंटी गहेरवार की पत्नि अकांक्षा लासरे, अंजली गेंदले व भाठापारा के बुगाला उर्फ बृजलाल कुर्रे इसी प्रकार तखतपुर, रायपुर, बालाघाट, में नशीला मादक पदार्थ इंजेक्शन बेचने के लिये अपने सप्लायरो से फोन पर बात कर अपने एकाउंट के माध्यम से नगदी रकम लेकर उन्हे नशीला मादक पदार्थ इंजेक्शन को बस एवं पार्सल के माध्यम से भेज कर शहर में नशीला मादक पदार्थ इंजेक्शन का बेचा जाता था जिससे प्राप्त रकम को जमीन व शेयर मार्केट में लगाता था।

////आरोपी के द्वारा अर्जित संपत्ति को वैध करने का तरीका-///

आरोपी संजीव कुमार छाबडा के अलग-अलग बैंको में खाते थे, जिसमें वह मादक पदार्थ की तस्करी से अर्जित रकम को नगदी के रूप में डलवाता था। तथा उक्त रकम को छिपाने के उदेश्य से आरोपी के द्वारा छाबडा कन्शट्रक्शन के नाम से बिलासपुर टिकरापार पर फर्म तैयार किया था जो फर्म की जाँच करने पर पाया गया कि उक्त नाम की कोई भी फर्म टिकरापारा पर नहीं है। जिसका आयकर विभाग से जानकारी लिया गया तो पता चला कि उक्त फर्म में कोई व्यावसाय नहीं है परन्तु फर्म के एकाउंट पर करोडो रूपये का लेन-देन किया गया है तथा अलग-अलग राज्यो में दुकान, जमीन, निर्माणधीन मकान, तैयार किया गया है।

उक्त गिरफ्तार आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा के अलग अलग खातों का जांच करने पर पाया की आरोपी के द्वारा छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिले में नशीला मादक पदार्थ इंजेक्शन को बस एवं पार्सल के माध्यम से भेजवाकर रकम को नगद रूप में अपने एकांउट पर लेता था जिसका खातो में करोड़ो का लेन देन का हिसाब पाया गया गया है। आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा के द्वारा रकम को अपने माता पिता व भाई व भाई की पत्नि के खातों मे रकम को डालकर और उसी रकम को अपने खातों पर वापस लेकर उक्त रकम से करोड़ो की प्रापर्टी बनाया था। जिसकी टीम के द्वारा आरोपी संजीव कुमार छाबडा की प्रापर्टी व खाते की रकम की पहचान कर जप्ती कार्यवाही कर अग्रिम कार्यावाही हेतु सफेमा कोर्ट मुम्बई महाराष्ट्र प्रतिवेदन भेजी जाती है।

उपरोक्त प्रकरण में आरोपी संजीव कुमार छाबडा की गिरफ्‌तारी व फाईनेशियल इंनवेस्टीगेंशन हेतु शामिल टीम को फाईनेशियल इंन्वेस्टीगेशन कर करोडो की संपत्ति जब्त करने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह के द्वारा पुस्कृत करने की घोषण की गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *