बिलासपुर वॉच

ROAR OF TIGRESS:अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया में बाघिन की दहाड़… वीडियो

Share this

ROAR OF TIGRESS:अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया में बाघिन की दहाड़… वीडियो

बिलासपुर| अचानक टाइगर रिजर्व अपने क्षेत्र को छोड़ बाघिन इन दोनों आसपास के इलाकों में भटक रही है। जंगल को छोड़कर वो गांव और पर्यटन स्थल के करीब पहुंच रही है। पिछले दो दिन से उसे बेलगहना वन परिक्षेत्र के खोंगसरा और भनवारटंक इलाके में देखा गया है।वन विभाग द्वारा आसपास के लोगों के साथ ही मरहीमाता जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को चेताया गया है।

 

ज्ञात हो कि बाघिन को चिरमिरी के जंगल से रेस्क्यू किया था। उसे जीपीएस सिस्टम के साथ कालर आईडी  लगाकर अचानकमार में छोड़ गया था। ताकि उसके हर मूवमेंट का पता लगाया जा सके। फिलहाल वन विभाग अलर्ट मोड पर है क्योंकि बाघिन लगातार अपनी जगह बदल बदल कर गांव और पर्यटन स्थल की ओर देखी जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *