रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “…आज IED विस्फोट में हमारे 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हुए हैं। मैं उनकी शहादत को नमन करता हूं, उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं… उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, जिस तरह से लगातार नक्सलियों को परास्त किया जा रहा है, उससे वे हताश हैं और ऐसी कायराना हरकतें कर रहे हैं। जल्द छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा होगा और यहां शांति बहाल होगी।” मुख्यमंत्री साय समेत भाई भाजपा नेताओं ने 1 मिनट का मौन व्रत कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वही अमित सब ने कहा है कि बस्तर में शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
- ← ROAR OF TIGRESS:अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया में बाघिन की दहाड़… वीडियो
- जीवित हितग्राही को मृत बताकर राशन बंद करने वाला पंचायत सचिव हुआ निलंबित →