बिलासपुर वॉच

अटल आवास के समीप मिला एक युवक का शव…नशे की हालत में आसपास के लोगों से अक्सर करता था विवाद..

Share this

अटल आवास के समीप मिला एक युवक का शव…नशे की हालत में आसपास के लोगों से अक्सर करता था विवाद…

बिलासपुर।थाना सरकंडा क्षेत्र अंतर्गत अटल आवास मुरम खदान के पास एक व्यक्ति का शव मिलने पर मौके पर पुलिस, fsl और डॉग स्क्वायड पहुंची जहां पर शव की पहचान खगेंद्र ठाकुर निवासी अटल आवास मुरूम खदान के रूप में हुई। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे प्रथम दृष्टया मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस द्वारा उस दिशा में विवेचना एवं पतासाजी की जा रही है।

प्रारंभिक पूछताछ में मृतक नशे का आदी होना एवं नशे में आसपास के लोगों से अक्सर वाद-विवाद करना ज्ञात हुआ है। संभवतया यह घटना ऐसे ही किसी वाद विवाद के कारण होना प्रतीत हो रहा है।शीघ्र ही प्रकरण में खुलासा किया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *