छत्तीसगढ़ सरकार ने डीजल खरीदी पर बड़ी छूट का ऐलान करते हुए छह फीसदी वैट डीजल पर घटा दिया है। हालांकि ये फैसला राज्य सरकार ने उद्योगपतियों के लिए लिया है। दरअसल राज्य सरकार अभी उद्योगपतियों से डीजल की बल्क खरीदी पर 23 फीसदी वैट और एक रुपया एकस्ट्रा चार्ज करती थी। इसकी वजह से उद्योगपति छत्तीसगढ़ से डीजल की खरीदी नहीं करते थे। ऐसा होने से राजस्व का बड़ा नुकसान होता था।अब राज्य सरकार ने उद्योगपतियों को डीजल की अधिक मात्रा में खरीदी पर 6 फीसदी छूट का ऐलान किया है।फैसले के तहत अब इंडस्ट्री संचालकों को 17 फीसदी वैट ही देना होगा, वहीं 1 रुपया एक्स्ट्रा चार्ज भी राज्य सरकार ने खत्म कर दिया है।
- ← नेशनल हाइवे किनारे मृत अवस्था में मिला एक मादा चीतल
- सिमट रहा बस्तर से माओवादी आतंक, बदल रही बस्तर की पहचान – मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय →