मोपका स्थित विवादित खसरो की लगातार हो रही शिकायत का लेकर जांच के लिए 17 सदस्यी टीम का गठन,अतिरिक्त कलेक्टर को बनाया गया अध्यक्ष
बिलासपुर।शहर के मोपका स्थित सरकारी जमीन खसरा न 992 और 993 जो मूल रूप से छोटे बड़े झाड़ के जंगल मद में रही है में अवैध पट्टा वितरण और पट्टे की जमींन का बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के टुकड़ो में विक्रय किए जाने की शिकायतो पर कलेक्टर बिलासपुर ने संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त कलेक्टर बिलासपुर श्री आर ए कुरुवंशी की अध्यक्षता में 17 सदस्यों की जाँच दल का गठन किया है
टीम के सदस्य अब उक्त खसरों की शासकीय दस्तावेजों की जांच करेंगे और वर्तमान भूमि स्वामियों से भी उनके भू स्वामित्व के संबंध में दस्तावेज लेंकर दस्तावेज सत्यापन करेंगे
जाँच की कड़ी में अतिरिक्त कलेक्टर बिलासपुर के द्वारा आम जनता के नाम पर इस्तहार भी जारी किया गया है कि कोई भी हितबद्ध दिनांक 10/1/24 तक अपने दावे के संबंध में दस्तावेज तहसील कार्यालय बिलासपुर में जमा कर सकते है। यदि दस्तावेज वेज नहीं पाए गए तब उन जमीनों को में पूर्व की मूल स्वरूप में लाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।