मोबाइल पर गाली गलौज भरे मैसेज करने वाला फरार आरोपी जेल दाखिल
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। बिल्हा पुलिस ने आईटी एक्ट के फरार आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया है। असल में बिल्हा वार्ड नंबर 3 में रहने वाले सुशील अग्रवाल के दोस्त शरण साहू ने संदीप आहूजा नाम की व्यक्ति को फोन पे के माध्यम से ₹10,000 दिया था। लेकिन संदीप आहूजा यह रकम वापस नहीं कर रहा था। जब सरण साहू ने अपने दोस्त सुशील अग्रवाल से मदद मांगी तो सुशील ने संदीप अहूजा उर्फ जीवनदीप सिंह के मोबाइल नंबर पर कॉल किया, जिसने भरोसा दिलाया कि आधे घंटे के अंदर थाने में पहुंचकर वह रकम लौटा देगा लेकिन वह नहीं आया। उल्टे उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया।इसके अगले दिन यानी कि 28 जून की दोपहर को संदीप आहूजा ने व्हाट्सएप मैसेज कर सुशील अग्रवाल को गंदी-गंदी गालियां दी, जिसे ब्लॉक करने पर उसने अगले दिन दोपहर को ट्रूकॉलर पर मैसेज कर फिर से गंदी-गंदी गाली दी। इसके बाद सुशील अग्रवाल ने संदीप अहूजा के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। संदीप अहूजा का असली नाम जीवनदीप था और वह पदमनाभपुर दुर्ग का निवासी था, जो कई महीने से फरार था। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने पता लगाया कि वह रायपुर में है। जिसके बाद बिल्हा पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।