RAILWAYS

DIVISIONAL RAILWAY MANAGER:बिलासपुर मंडल के नये मंड़ल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल ने पदभार ग्रहण किया 

Share this

DIVISIONAL RAILWAY MANAGER:बिलासपुर मंडल के नये मंड़ल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल ने पदभार ग्रहण किया 

बिलासपुर|30 दिसम्बर 2024|राजमल खोईवाल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंड़ल के नये मंडल रेल प्रबंधक बनाए गए हैं | उन्होने आज दिनांक 30 दिसम्बर 2024 को मंडल रेल प्रबंधक का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होने सभी शाखाधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक कर मंडल में चल रहे विकास कार्यों तथा परियोजनाओं की जानकारी ली और उन्होने अधोसंरचना विकास, यात्री सुविधा, सुरक्षा व संरक्षा पर विशेष बल दिया |

मालवीय क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज जयपुर से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में बीई डिग्री प्राप्त श्री खोईवाल भारतीय रेलवे सिग्नल इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसएसई) के 1993 बैच के अधिकारी हैं । इसके पूर्व वे नार्थ वेस्टर्न रेलवे जयपुर में चीफ सिग्नल इंजीनियर (सीएसई) के पद पर कार्यरत थे।
श्री खोईवाल को दक्षिण रेलवे एएसटीई, डीएसटीई, चेन्नई आरई प्रोजेक्ट, मदुरै में डिप्टी सीएसटीई/निर्माण, पोदनुर में डिप्टी सीएसटीई/प्रोजेक्ट, पलक्कड़ मंडल में सीनियर डीएसटीई, उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में सीनियर डीएसटीई/समन्वय, रेलवे बोर्ड नई दिल्ली में डारेक्टर/सिग्नल, नई दिल्ली में डिप्टी सीआरएस, उत्तर रेलवे में सीएसटीई/सेफ्टी एवं सीएसटीई/प्रोजेक्ट जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का अनुभव प्राप्त है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *