बिलासपुर।आंध्रा समाज द्वारा संचालित आंध्रा समाज कन्या ऊ मा विद्यालय रेलवे परिक्षेत्र बिलासपुर में गुरुवार को विद्यालय का वार्षिक सत्र 2024,2025 खेल खुद प्रतियोगित का आयोजन किया गया तीन दिनों तक चलने वाले खेल खुद प्रतियोगिता का शुभारंभ शाल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एन रमना मूर्ति सचिव पी श्रीनिवास राव, मुख्य कार्यकारिणी सदस्य टी रमेश बाबू, डी एन प्रसाद, ए सत्यनारायण, आर मनोरथ बाबू, के अप्पा राव, प्रिंसीपल आर रमाम, श्रीमती क्लारा पिल्लई आदि मौजूद रहें।
इस तीन दिनों तक चलने वाले खेल आयोजन में विभिन्न खेल खुद का आयोजन किया जा रहा है जिसमे 50 मीटर,100,मीटर, दौड़, रीलें रेस, कबड्डी, खो खो, बिस्कुट दौड़, बोरा दौड़ आदि बच्चों की पसंद खेलो का आयोजन किया जा रहा है इन खेलो का समापन दिनांक 21 दिसंबर शनिवार को किया जायेगा।