
बिलासपुर।इन दिनों चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वह शासकीय उचित मूल की दुकान पर एक नहीं,दो नहीं तीसरी बार धावा बोला है। दरअसल यह घटना तखतपुर के ग्राम पंचायत सम्बलपुर की है,यह गाँव सकरी सेलगा हुआ है जहा चोरों ने लगातार तीसरी बार चोरी की है, यहां के संचालक पुनीराम साहू ने बताया कि यह घटना 3री बार हुआ है जिसमें लगभग 10क्विंटल चावल आज 20/12/24 को चोरों ने गोदाम की खिड़की को कटर से काट कर उड़ा लिए आज सुबह जब हितग्राहियों को चावल वितरण के लिए दुकान का ताला खोले गया तब इस चोरी का पता चला जिसकी जानकारी संचालक पुनीराम साहू ने ग्राम के सरपंच राजेश कौशिक और गांव के लोगों और फूड इंस्पेक्टर श्याम वस्त्रकार व सकरी थाना को दी है। अब देखना यह है की पुलिस कैसे इन चोरों तक पहुंचती है या फिर भविष्य में चोर फिर इस दुकान में चोरी करने में सफल हो पाते हैं….