बिलासपुर वॉच

112 टीम की तत्पर कार्यवाही के लिए एसपी ने किया पुरस्कृत

Share this

112 टीम की तत्पर कार्यवाही के लिए एसपी ने किया पुरस्कृत

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र के ईगल-1 वाहन में तैनात आरक्षक धर्मेंद्र कश्यप और चालक रवि सिंह चौहान ने त्वरित कार्रवाई कर लूट के चार आरोपियों में से दो को घटना स्थल पर ही पकड़ लिया। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने दोनों कर्मियों को सम्मानित किया। घटना 4 दिसंबर 2024 की है। सिविल लाइन ईगल-1 वाहन को मंगला चौक के पास लूट की सूचना मिली। कॉलर मनीष कश्यप ने बताया कि चार लोगों ने उसे रोककर 2000 रुपये नकद और सोने की अंगूठी लूट ली थी। कॉलर ने आरोपियों का पीछा करने की जानकारी भी दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि लूट के आरोपी पास के मैदान में शराब पी रहे थे। पुलिस को देखते ही चारों आरोपी भागने लगे। आरक्षक और चालक ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों, मोनू गौतम उम्र 30 वर्ष निवासी कुदुदंड और आमिर खान उम्र 29 वर्ष निवासी शिव चौक कुदुदंड को तुरंत पकड़ लिया।तीसरा आरोपी आसिफ खान उम्र 27 वर्ष निवासी आजाद चौक मंगला और चौथा आरोपी अथर्व तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी दीनदयाल कॉलोनी मंगला मौके से फरार हो गए थे। अगले दिन पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। इस साहसिक कार्रवाई और त्वरित सेवा के लिए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आरक्षक धर्मेंद्र कश्यप और चालक रवि सिंह चौहान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *