छत्तीसगढ़ में बढ़ती हुई कड़ाके की ठंड में बच्चों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों का समय बदला गया है
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में तापमान तेजी से नीचे गया है, जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. वहीं बढ़ती ठंड की वजह से प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. अब राजधानी रायपुर समेत सभी जिलों में स्कूल सुबह 8 बजकर 30 मिनट और सुबह 10 बजे से खुलेंगे. प्राइमरी-मिडिल स्कूल सुबह साढ़े 8 बजे खुलेंगे और एक पाली वाले स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे. लगातार बढ़ रही ठंड की वजह से प्रशासन ने यह बदलाव किया है.बच्चों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों का समय बदला गया है, क्योंकि कड़ाके की ठंड के चलते सुबह 7 बजे तक स्कूल पहुंचने में बच्चों को परेशानियां हो सकती हैं, जबकि शीतलहर की स्थिति भी बन रही है. ऐसे में ठंड के चलते प्रशासन ने स्कूलों का समय बदल दिया. छत्तीसगढ़ के पहाड़ी इलाकों में सबसे ज्यादा तापमान गिरा है, मैनपाट, अमरकंटक, जशपुर, चिल्फी में दिन का तापमान भी 10 से 12 डिग्री के पास ही रहा. ऐसे में यहां सुबह से धुंध छायी रही और ठंड का असर तेज रहा.