MCB ( महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर)

मुख्यमंत्री देंगे जिलावासियो को जिला अस्पताल,करोड़ों की लागत से विकास कार्यो की देंगे सौगात।

Share this
मुख्यमंत्री देंगे जिलावासियो को जिला अस्पताल,करोड़ों की लागत से विकास कार्यो की देंगे सौगात।

उपमुख्यमंत्री सहित जिला के प्रभारी मंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री होंगे शामिल

एमसीबी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव , जिला के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा चिरमिरी के शास्त्री मैदान मे महती आम सभा को सम्बोधन करेंगे। मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी – भरतपुर की जनता को साक्षी मान कर जिला आज महत्ती जिला अस्पताल सहित विभिन्न जनपयोगी परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करोड़ों की सौगात देंगे ।

भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी ने कहा कि जिला अस्पताल का लोकार्पण इस क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। इस आम सभा को सफल बनाने के लिए जिला के समस्त मंडलो से कार्यकर्ताओ मे उक्त कार्यक्रम मे जाने के लिए उत्सुक है जिसमें जिला से अधिक से अधिक कार्यकर्तागण पहुंचेंगे । जिसको लेकर चिरमिरी सहित जिला के समस्त कार्यकर्तागण कार्यक्रम को सफल बनाने मे जुट गये हैं तथा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी ने कहा कि स्थानीय लोकप्रिय विधायक व छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का यह कदम स्वास्थ्य बिभाग मे और मरीजों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने पहले भी कई अस्पतालों का निरीक्षण किया है और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। चिरमिरी में जिला अस्पताल के निर्माण की मांग कई सालों से चली आ रही थी, लेकिन अब यह सपना जल्द ही हकीकत बनने वाला है।

क्षेत्रीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के अथक प्रयासों से फलस्वरूप,प्रदेश के मुख्यमंत्री के हाथों लगभग 41 करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल का लोकार्पण और भूमिपूजन होने जा रहा है। जो चिरमिरी के बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उन्नत करके इसे अस्थाई तौर पर जिला अस्पताल में बदला जा रहा इसके अलावा, नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र में 50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी होने वाला है, जो क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का यह दौरा चिरमिरी के लोगों के लिए एक बड़ा उपहार होगा, और यह क्षेत्र के विकास को नई दिशा देगा। इस गरिमामय कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, नगरीय निकाय मंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री, जिला के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम सहित पूर्व केंद्रीय मंत्री व भरतपुर -सोनहत के विधायक रेणुका सिंह जी का भी आगमन होना है, जो क्षेत्र के लोगों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी होगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का चिरमिरी दौरा इस क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी, जो वर्षों से स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग कर रहा था।
इस दौरान मुख्यमंत्री जिला अस्पताल के अलावा अमृत जल मिशन योजना का भी भूमिपूजन करेंगे, जो 153 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा और चिरमिरी के लिए वरदान साबित होगा। इसके साथ ही, चिरमिरी से मनेंद्रगढ़ के बीच साजा पहाड़ डबल लेन सड़क का भी दौरा कार्यक्रम शामिल है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *