बिलासपुर वॉच

BILASPUR PRESS CLUB:उत्साह के साथ फिर से गृह निर्माण की नई टीम का प्रयास शुरू…उद्देश्य मात्र साथियों को सहयोग, कॉलोनी का विकास करना है

Share this

BILASPUR PRESS CLUB:उत्साह के साथ फिर से गृह निर्माण की नई टीम का प्रयास शुरू…उद्देश्य मात्र साथियों को सहयोग, कॉलोनी का विकास करना है

बिलासपुर|आज सुबह 6.30 बजे बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला पत्रकार कॉलोनी बिरकोना का निरीक्षण किया। यहां की बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। इस मौके पर उन्हें पत्रकार कॉलोनी जाने वाली बदहाल सड़क, कॉलोनी के अंदर की ब्रांच सड़क, मुख्य रोड से कॉलोनी तक बिजली पोल,पेंडिंग बिजली बिल की समस्या बताई गई। उन्होंने तत्काल अपने पीए को कॉलोनी की जरूरतों के अलावा 5 एकड़ भूमि के आवंटन की बाधा को क्लियर करने को लेकर नोट कराया है। इस दौरान समिति के अध्यक्ष संजीव पांडेय,उपाध्यक्ष इरशाद अली,डायरेक्टर विनोद सिंह ठाकुर,संजय सराफ,साथी लोकेश वाघमारे,जेपी अग्रवाल,मदन झा,अश्विनी चौबे सहित स्थानीयजन मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *