अनूपपूर– अनूपपुर जिले के एसईसीएल उपक्रम के हसदेव क्षेत्र के राजनगर उपक्षेत्र के झिरिया अंडरग्राउंड खदान में कोयले में ब्लास्टिंग करने के बाद ड्रेसिंग के दौरान पत्थर गिरने से दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए,इन्हें प्रबंधन के द्वारा केंद्रीय चिकित्सालय मनेन्द्रगढ़ ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों के द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया।
खान दुर्घटना में श्रमिक लखन लाल स्वर्गीय चरकू एवं वॉलटर तिर्की पिता लजरस तिर्की की मृत्यु हो गई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनलाल एवं वॉल्टर नामक सपोर्ट पर्सन झिरिया खदान के अंदर कोयले में ब्लास्टिंग के उपरांत ड्रेसिंग कर रहे थे,तभी ड्रेसिंग के दौरान एक श्रमिक के ऊपर छोटा कोयले का टुकड़ा गिरा उस श्रमिक को सहयोग करने के लिए दूसरा श्रमिक उसके नजदीक पहुंचा तभी अचानक एक बड़ा कोयले का टुकड़ा श्रमिकों के ऊपर गिरा, सूत्रों से खबर यह भी आ रही है कि ब्लास्टिंग के करीब एक डेढ़ घंटे बाद श्रमिक कोयला की ब्लास्टिंग की ड्रेसिंग कर रहे थे उसी दरमियान यह घटना हुई।