तोरवा छठ घाट के पास मिली अज्ञात लाश
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। तोरवा छठ घाट रोड में स्थित होटल रिवर इन के ठीक सामने सड़क किनारे नाली में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। लाश उस वक्त मिली जब यहां नाली की सफाई करने पहुंचे सफाई कर्मियों ने नाली में रखे हुए स्लैब को हटाया। पहले ही नजर में लाश कई दिन पुरानी जान पड़ रही है, जो पूरी तरह से फूल चुकी है। जैसे ही सफाई कर्मियों ने स्लैब हटाया तीव्र दुर्गंध निकली। स्लैब के नीचे एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी जाहिर है लाश जब स्लैब के नीचे थी तो मृत व्यक्ति दुर्घटना वश नाली में नहीं गिरा होगा। आशंका है कि किसी ने उसकी हत्या कर उसकी लाश नाली में डाल दी होगी। फिलहाल पुलिस के लिए उसकी पहचान करना पहली प्राथमिकता है। इधर इस खबर से बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। पुलिस ने उनके माध्यम से मृतक की पहचान जुटाने की कोशिश की लेकिन प्रयास को फिलहाल कामयाबी नहीं मिल पाई है। पुलिस महकमा पतासाजी में जुटा हुआ है।