भाजपा जिला अध्यक्ष पर सवाल उठाने पत्रकार को पड़ा भारी, पत्रकार के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज
बलौदा बाजार। बलौदा बाजार के पत्रकार दलजीत सिंह चावला ने भाजपा जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सदस्यता शुल्क के नाम पर अधिक राशि वसूलने का आरोप लगाया था इस के बाद पत्रकार पर एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसमें पत्रकार सुरक्षा को लेकर माहौल गर्मा गया है। ज्ञात होगी पत्रकार दलजीत सिंह चावला भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्य हैं। चावला ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से आरोप लगाया था कि भाजपा जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा ₹500 की सदस्यता राशि वसूली जा रही है जबकि कुछ दिनों बाद मोबाइल पर मात्र ₹100 की रसीद दी जा रही है चावला ने इस ₹400 के अंतर को लेकर जिला अध्यक्ष पर सवाल उठाया था। परिणाम स्वरुप भाजपा जिला अध्यक्ष ने पत्रकार पर गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है जिसके तहत झूठी जानकारी के माध्यम से जनता में भय फैलाना और धार्मिक या जातिय द्वेष फैलाने वाली अफवाह या जानकारी प्रसारित करना। सिटी कोतवाली में पुलिस ने आईपीएस धारा 353 (1)b और 353 (2) तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। इस घटना के बाद पत्रकारों ने एक और में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की है उनका कहना है कि राज्य में पत्रकारों पर बढ़ते हमले और फर्जी मामलों की बढ़ती घटनाएं दर्शाती है कि वह सुरक्षित नहीं है।