बिलासपुर।बुधवारी बाजार रेलवे हिंदी मीडियम स्कूल नंबर 2 के सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ है सभी ठेले,गुमटी,चाय दुकान वाले से लेकर सब्जी वाले तक सभी अपना कचरा यहीं पर फेंक रहे हैं।
कचरा जहां डंप हो रहा है उसी के पास आरपीएफ स्टाफ को ठहरने आराम करने रूम भी बना हुआ आरपीएफ स्टाफ भी नजरअंदाज कर रहे हैं रेल प्रशासन के कर्मचारी सिर्फ और सिर्फ अवैध वसूली पर ध्यान दे रहे हैं, वहां एक जानवर गाय भी मेरी पड़ी है गौ रक्षकों का भी आता पता नहीं है बदबू आ रही है लेकिन गंदगी साफ करने के लिए कोई सुध नहीं ले रहे हैं इससे स्कूल आने-जाने वाले बच्चे रेल कर्मचारियों के परिवार जो खरीदी करने बाजार आते हैं वह भी गंदगी और बदबू से परेशान है रेल प्रशासन को सफाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है।