बोल बम समिति रानीपरतेवा द्वारा पाँच दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा सत्संग का आयोजन
सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू हुए शामिल लोगो की खुशहाली का किया कामना
पुलस्त शर्मा गरियाबंद – गरियाबंद जिले के ग्राम रानीपरतेवा में ग्राम के बोल बम युवा समिति द्वारा पाँच दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा सत्संग का आयोजन किया गया। युगपुरोहित परमानंद जी महाराज ने कथा के चौथे दिन शिव – पार्वती विवाह प्रसंग का रसपान भक्तों को कराया इस कथा में सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू विशेष रूप से शामिल हुए। श्री साहू ने भोलेनाथ शिव की पार्थिव प्रतिमा का पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के लिए खुशहाली की कामना की, साथ ही कथा व्यास पर विराजमान युगपुरोहित परमानंद महराज जी का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्रोता समाज की सभा को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने कहा कि ग्राम रानीपरतेवा की पवित्र धरणी में विगत कई वर्षों से लगातार भगवत महापुराण का आयोजन होते रहते है ऐसे धार्मिक कार्यक्रमो के आयोजन से गाँव मे सामाजिक समरसता व संगठन बने रहते है। हमारी संस्कृति व संस्कारों से नई पीढ़ी अवगत होती है। जिससे गांव की पारिवारिक, सामाजिक,सांस्कृतिक विकास होती है।
ब्यासपीठ से परमानंद जी महाराज ने शिव-पार्वती विवाह प्रसंग सुनाते हुए कहा कि भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह बहुत ही भव्य व विचित्र था। उन्होंने बताया कि माता पार्वती राजा हिमांचल के यहाँ जन्म लिया जो बचपन से ही भगवान शिव को मानती थी। विवाह में शिव जी देवताओं,गंधर्वो,मनुष्यो के साथ साथ दानव,असुर भूत, प्रेत,पिसाच, जानवर ,पशु ,पक्षी के साथ बारात लेकर पहुंचे। आगे कथा वाचक परमानंद जी ने भक्तो को सुनाया कि विवाह आरम्भ से पूर्व लोकाचार वश राजा हिमांचल की वंश परम्परा का बखान किया,वही नारद जी ने भी भगवान शिव की वंश परम्परा बताई। विवाह में ब्रह्मा जी पुरोहित बने व भगवान विष्णु माता पार्वती के भाई।शिव शंकर की पार्थिव प्रतिमा के साथ- साथ शिव पार्वती की झांकी सजाई गई । मधुर गीत – संगीत के साथ शिव की बारात एवं मंडप नृत्य में झूम उठे भक्त श्रद्धालु जन। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य पन्नालाल ध्रुव, सरपंच केशरी नेताम, जनपद सदस्य प्रह्लाद यदु, गणेश राम ध्रुव सरपंच पक्तियां,सोमन गिरी गोस्वामी, नारायण साहू,थानेश्वर निर्मलकर, वीरेंद्र यादव, रमन सिन्हा, लखन चक्रधारी, देवनारायण साहू, नानक राम साहू, भानुप्रताप साहू,रूपेश साहू, शुक्ला महराज जी सहित बड़ी संख्या में शिव भक्त माताएं, बहने कथा श्रवण करने शामिल हुए।