मैनपुर

कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव से गांव में देखने को मिलती हैं एकता – रूपसिंह साहू

Share this
कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव से गांव में देखने को मिलती हैं एकता – रूपसिंह साहू

पुलस्त शर्मा मैनपुर – विकासखंड छुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत पंक्तिया के आश्रित ग्राम बोइरगांव में शुक्रवार को भव्य कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव मड़ई मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू रहे। ग्राम सरपंच गणेश राम ध्रुव की अध्यक्षता में आयोजित मंचीय कार्यक्रम में जनपद सदस्य लगनी अवधराम साहू, उपसरपंच महेंद्र कुमार साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अवधराम साहू विशेष अतिथि उपस्थित रहे। गाजे – बाजे व आकर्षक वेशभूषा में सजे राऊत नृत्य के साथ ग्रामीण देवी देवताओं की जोहराई के साथ पूजा- अर्चना के बाद आतिथ्य स्वागत किया गया। गरिमामय सामाजिक व सांस्कृतिक मंच में मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने कहा हमारे छत्तीसगढ़ की विरासत, हमारी संस्कृति व परम्परा को आज की युवापीढ़ी सम्हाले रखे है, यह एकता का मिशाल बोइरगांव के मिट्टी और पूर्वजो की आशीर्वाद है। इन्ही परम्परा का निर्वहन करते,गाँव, क्षेत्र व समाज के विकास को आगे बढ़ना है। उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव की बधाई देते हुए सभी क्षेत्र वासियो के सुख,समृद्धि और खुशहाली की कामना की।उन्होंने ग्राम की शीतला माता की जीर्णोद्धार के लिए 10 लाख, एवं तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 6 लाख रुपये की घोषणा की। पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अवध राम साहू ने कार्तिक पूर्णिमा का महत्व बताते हुए पवित्र नदियों में स्नान कर दानपुण्य करने व भगवान शिव एवं भगवान विष्णु की आराधना करने की परंपरा बताई। कार्यक्रम को उप सरपंच महेंद्र साहू, ग्राम प्रमुख रतन लाल निर्मलकर, प्रधान पाठक भानु प्रताप एवं परस राम साहू ने भी संबोधित किया। वही अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में ग्राम सरपंच गणेशराम ध्रुव ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए आश्रित ग्राम बोइरगांव के युवाओ एवं ग्राम वासियो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता युवाओ के प्रेरणा स्रोत रूपसिंग साहू को माननीय मुख्यमंत्री की ओर से विशेष सौगात मां शीतला मंदिर जीर्णोद्धार एवं सरोवर सौदर्यीकरण के लिए विशेष आभार व्यक्त करते हुए सदैव सहयोग की हाथ बनाये रखने की अपील की। वही कार्तिक पूर्णिमा मड़ाई मेला के शुभ अवसर पर रात्रिकालीन छत्तीसगढही कार्यक्रम लोक लहर का आनंद ग्रामवासी गुलाबी ठंड के बीच लेते रहे। इस अवसर पर ग्राम विकास समिति अध्यक्ष रोमन चक्रधारी, खुमलाल साहू, ग्राम पटेल रेमन लाल ध्रुव, तुलसी राम ध्रुव, ग्राम प्रमुख रामजी साहू, रतनलाल निर्मलकर, दयाराम, परसराम साहू, नारायणदास मानिकपुरी, खेमलाल साहू, एन कुँवर साहू, रमशिला बाई, सिया राम यादव, हेमराज मानिकपुरी, योगेश चक्रधारी, दानिराम, कमलेश सेन, प्रह्लाद दास मानिकपुरी, पुष्कर साहू, प्राध्यापक तरुण कुमार निर्मलकर, श्रीमतिगायत्री धुर्वे, सातन साहू, सहित ग्राम सभी बच्चे माताए ,बहने एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। ग्राम के वरिष्ठ छबिलाल ध्रुव में सभी का आभार व्यक्त करते हुए ग्राम के युवा वर्ग का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *