क्राइम वॉच

लूटमार के दो फरार आरोपी पुलिस के हाथ लगे

Share this

लूटमार के दो फरार आरोपी पुलिस के हाथ लगे

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। हरदीबाजार से गाड़ी बुक कर एक व्यक्ति से डकैती कर भागने वाले फरार आरोपियों में से एक आरोपी और एक विधि से संघर्षरत बालक को सीपत पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। सीपत थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला 9 सितंबर 2024 का है, जब कोरबा जिले के हरदीबाजार क्षेत्र के डबरीपारा निवासी प्रार्थी राजन महरा की पिकअप वाहन आरोपियों ने बुक कराई थी। आरोपियों ने गाड़ी बुक कराने के बाद चालक को सीपत थाना क्षेत्र के सोंठी गांव के जंगल में ले जाकर उससे मोबाइल फोन और 220 रुपये नगद लूट लिए और पिकअप वाहन लेकर फरार हो गए थे। घटना के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सीपत में धारा 309 (4) और 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु की गई। जांच के दौरान तीन आरोपियों-ऋषि कुमार पाटले, जानू कोशले और नागराज पाटले, सभी निवासी बांधपारा चंदनिया, थाना बलौदा, जिला जांजगीर-चांपा को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। अन्य आरोपी घटना के बाद से फरार थे। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी लंबे समय तक पकड़ में नहीं आए। पुलिस को हाल ही में मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपियों में से एक और एक विधि से संघर्षरत बालक अपने घर लौट आए हैं और वहीं छिपे हुए हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी सीपत निलेश पांडेय ने तुरंत अपनी टीम के साथ कार्रवाई की। घेराबंदी करते हुए पुलिस ने ग्राम चंदनिया, थाना बलौदा से आरोपी सुमित कुमार मिरी और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर लिया।01. सुमित कुमार मिरी पिता कृष्ण कुमार मिरी उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम चंदनिया थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा,02. एक विधि से संघर्षरत बालक निवासी ग्राम चंदनिया थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा।इस कार्यवाही में इनका रहा विशेष योगदान, सीपत थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय, सहायक।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *