जमीन का फर्जी नामांतरण कराने पर आरोपी गया जेल
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। फर्जी दस्तावेज के सहारे दूसरों की जमीन के नामांतरण का प्रयास करने वाले शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भुइयां एप्प के सिटिजन पोर्टल में फर्जी रजिस्ट्री के माध्यम से भूमि नामांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी के मामले में सकरी पुलिस ने मारवाड़ी लाइन खपड़गंज निवासी रितेश जाजोदिया को गिरफ्तार किया है। जमीन मालिक गीता भट्टाचार्य आदि ने जमीन किसी को बेची नहीं थी, लेकिन इसी जमीन के ऑनलाइन नामांतरण का आवेदन रितेश जाजोदिया ने किया था। जांच के दौरान पता चला कि खसरा नंबर 803/6 804/1 804/2 794/5 और 781/9 की भूमि को कपिल स्टील के संचालक रितेश जाजोदिया ने बिक्री करने का किसी और से सौदा किया था इसलिए वह फर्जी दस्तावेज के सहारे इन जमीनों का नामांतरण कर रहा था। रितेश जाजोदिया ने राम साय को पावर ऑफ अटॉर्नी दिया था। पुलिस ने जांच में उसके पास से सभी फर्जी दस्तावेज बरामद कर लिए है। जिसमें भू स्वामी का नाम राम साय राम लिखा हुआ है जबकि जमीनों के मालिक गीता भट्टाचार्य, विनोद शर्मा और अशोक साहू आदि है। रितेश राजोदिया प्रतिष्ठित परिवार से है लेकिन पैसे कमाने की लालच में वह यह फर्जीवाड़ा कर बैठा, अब आखिरकार उसे जेल की हवा खानी पड़ रही है।