छात्रों के बीच हुआ मामूली विवाद ,छुट्टी के बाद मारपीट में तब्दील हुआ
बिलासपुर। सरकंडा के पंडित रामदुलारे दुबे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो छात्रों के बीच मामूली विवाद, हुआ जो स्कूल की छुट्टी के बाद मारपीट का रूप ले लिया। दरसल 11वीं और 12वीं कक्षा के दो छात्रों के बीच स्कूल में एक-दूसरे को चिढ़ाने की बात पर बहस हुई थी। छुट्टी के बाद दोनों छात्रों का जबड़ापारा में आमना-सामना हुआ और चिढ़ाने की बात को लेकर उन दोनों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में एक छात्र को सिर फुट गया। इसके बाद दोनों पक्ष सरकंडा थाने में इसकी शिकायत की।स्कूल प्रबंधन और पुलिस ने दोनों छात्रों और उनके अभिभावकों को मामले की गंभीरता समझाई। पुलिस ने छात्रों को समझाइश देते हुए उनकी शिकायत को सौहार्द्रपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास किया। इधर स्कूल प्रबंधन ने भी दोनों छात्रों और उनके पालकों को बुलाकर बातची की जिसके बाद दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है।