सीपत

अपने धर्म की रक्षा करना हमारा परम कर्त्तव्य है: पंकज भूषण मिश्र

Share this
अपने धर्म की रक्षा करना हमारा परम कर्त्तव्य है: पंकज भूषण मिश्र

सीपत सतीश यादव| गुड़ी के गुप्ता परिवार के आयोजन में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ संगीतमय कथा का श्रवण करने श्रद्धालुओं की लगी भीड़ l चौथे दिन रघुवंश वंश के कथा प्रसंग में भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में वेदव्यास पण्डित पंकज मिश्र जी (सीपत वाले)के मुखार वृंद से भक्त और भगवान ,सत्य और धर्म की कथा का वर्णन विस्तार पूर्वक किया l अपने सत्य और धर्म के लिए अपने आप को राजा हरिश्चंद्र ने अपने आप को बेच दिया, किंतु अपने सत्य और धर्म की रक्षा की l प्रभु श्रीराम जी का जीवन कर्म का था ,इसको भी उन्होंने सिद्ध किया l प्रभु श्रीराम जी संकट के समय में उनकी पत्नि माता सीता जी और उनके भाई लक्ष्मण जी प्रभु के साथ रहे और संकट की घड़ी में भी उनके साथ खड़े रहे l दाम्पत्य का जीवन को कभी तौलना नही चाहिए l जीवन की चरित का व्याख्या है राम चरित मानस है l राम जी जीवन का आदर्श है l आपके पास ज्ञान है तो उसे क्रियान्वयन करना सीखो ,आपके पास कुछ है तो उसे देना सीखो lइस अमृत रूपी संगीतमय कथा को श्रवण करने श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है l इस आयोजन में मुख्य यजमान श्रीमती अनिता विजय गुप्ता,जैनेंद्र गुप्ता,वीरेंद्र गुप्ता सहित समस्त गुप्ता परिवार शामिल हैं l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *