PCC चीफ दीपक बैज ने नितिन गडकरी को बताया बेस्ट मिनिस्ट…
रायपुर। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ की है. नितिन गडकरी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी में दौरे पर हैं। दीपक बैज नितिन गडकरी को ऐसा मिनिस्टर बताया जो सब की बात सुनते है, बैज कहां की मैं जब सांसद रहा तो उनसे कई बार मिला. व्यक्तिगत रुप से भी मुलाकातें हुईं. केंद्र सरकार में गडकरी एक ऐसे मंत्री हैं जो अच्छा काम कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि वो छत्तीसगढ़ की सड़कों के विकास के लिए और बेहतर काम करेंगे। वहीं दूसरी तरफ दीपक बैज ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर ये सरकार पूरी तरह से विफल है. आतंकवाद को खत्म करने का दावा इस सरकार का झूठा है. सिर्फ पत्थरबाजी कम हुई है. पाक के रास्ते आतंकियों के आने का दरवाजा बंद नहीं हुआ है. व्यापारियों को लेकर बैज ने कहा कि दीपक बैज ने कहा कि केंद्र सरकार डेढ़ करोड़ से अधिक के टर्नओवर वाले व्यापारियों को सुनने में आया है नोटिस भेज रही है. डरा धमकाकर वसूली की तैयारी कर रही है. बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के विधायक सत्ता के नशे में चूर हैं. जनता को यहां भी डराने और धमकाने की कोशिश हो रही है. बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ के व्यापारियों में गुस्सा है. उपचुनाव में व्यापारी इस बात का जवाब बीजेपी को देंगे.