MCB ( महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर)

क्षेत्र के लाडले विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विधान सभा के सभी छठ घाटों में पहुंचे

Share this

क्षेत्र के लाडले विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विधान सभा के सभी छठ घाटों में पहुंचे।

श्रद्धालुओं से मुलाकात कर लिया छठी मैया का आशीर्वाद।

मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के छठ घाट में पहुंचे स्वास्थ मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल।

एम सी बी/ हिन्दू धर्म का पवित्र त्यौहार छठ पर्व पूरे जिले में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा। इस परिपेक्ष्य में क्षेत्र के लाडले विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल खास तौर पर राजधानी रायपुर से सीधे दोपहर में अपने विधानसभा मनेंद्रगढ़ पहुंचे। विधानसभा पहुंचते ही क्षेत्रवासियों से मिलने विभिन्न छठ घाट पहुंचे। विदित हो कि मनेंद्रगढ़ विधानसभा में समाज का एक बड़ा कुनबा छठ पूजा मानते है। बीते कई दिनों से चल रही इस पवित्र पूजा का अपना अलग ही महत्व है। पूरे परिवार के सुख समृद्ध की कामना को लेकर मनाया जाने वाले इस पर्व में परिवार के सभी सदस्य शामिल होते है और क्षेत्र में इसे लेकर बड़ा विधान है। एक माह पूर्व से ही छठ घाट की साफ सफाई सहित रंग रोगन में समाज के लोग स्लिप्ट रहे वही विधायक श्याम बिहारी जायसवाल सभी छठ घाटों में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे अपनी पैनी नजर बनाए रखे। लगातार निगम प्रशासन सहित एसीसीएल के संपर्क में रहे और आज व्यस्ततम समय के बाबजूद भी दोपहर में ही क्षेत्र के लोगों की कुशलता की कामना छठी मैया से करने विधानसभा पहुंच गए। ज्ञात रहे कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का छठ पर्व को लेकर विशेष लगाव रहा है। इसी क्रम में विधानसभा पहुंचते ही सभी छठ घाट के दौरे में शामिल हुए। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने निवास के नजदीक खड़गवां से छठ घाट दौरे की शुरुआत की इसके बाद चिरमिरी के डोमनहिल, गोदरीपारा, बड़ा बाजार, छोटी बाजार, कोरिया, हल्दीबाड़ी, पोड़ी सहित पूरे विधानसभा के छठ घाट पहुंचे। यहां उन्होंने छठी मैया के पूजा में संलिप्त भक्तों से मुलाकात की और छठ पर्व की बधाई दी वही छठी मैया से प्रदेश और पूरे विधानसभा के कुशलता की कामना की। क्षेत्र
के लाडले विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के छठ घाट में पहुंचने से छाती मैया की उपासना कर रही माता बहनों ने अपने बेटे, भाई, देवर के उत्तरोत्तर आगे बढ़ने की कामना भी की।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *