छ्त्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ तीन सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर…..
बिलासपुर। न्यायधानी सहित सभी जिलों में 14 नवंबर से धान की खरीदी शुरू होनी है. जिसके लिए शासन प्रशासन ने तैयारी भी लगभग पूरी कर ली है. वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर संभाग स्तर पर आंदोलन पर हैं. संघ का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती है, तो 14 नवंबर से पूरे प्रदेश में होने वाली धान खरीदी पर इसका सीधा असर पड़ेगा.
जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ महासचिव रूद्र दत्त तिवारी ने मीडिया कर्मी से बात करते हुए बताया कि हमारी तीन सूत्री मांग है, पहले वेतन अनुदान जैसे मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समितियां को दिया जाता है वैसा ही हमें ₹5 लाख दिया जाय। दूसरा है धान में उठाओ और सुखत। और तीसरा है जिला सहकारी बैंक में जब भर्ती होती है तब समिति की जो कर्मचारी हैं जो अनुभवी है पढ़े लिखे हैं उनको 50% सहभागिता रहे, अथवा उन्हें प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा यह आंदोलन अनिश्चितकालीन है और हम धान खरीदी का इस बार बहिष्कार करेंगे। फिलहाल उच्च अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी आश्वासन समिति के सदस्यों को नहीं दिया गया है।जिसका खामियाजा किसानों को उठाना पड़ेगा.किसानों का धान सहकारी समितियो में नहीं बिक पाएगा.