आंध्रा समाज ऊ मा विद्यालय में सरस्वती साइकिल योजना के तहत 40 छात्राओं वितरित किया गया सायकिल
बिलासपुर|रेलवे परिक्षेत्र में बुधवारी बाजार में स्थित आंध्र समाज उत्तर माध्यमिक विद्यालय मे सरस्वती सायकल योजन के अंतर्गत शाला में अध्ययनरत 40 स्कूली छात्राओं को सायकल वितरित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर रहे, अतिथि के रूप में अजय यादव पार्षद एवं एमआईसी सदस्य, एस साई भास्कर पार्षद, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय सिंह, संदीप दास आदि की गरिमा में उपस्थिति साथ में आंध्रा समाज स्कूल के संचालन प्रबंधक सदस्य, मुख्य रूप से उपस्थित थे
इस आयोजन में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती देवी की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्कूल प्रबंधक वर्ग की तारीफ करते हुए पूर्व 80 वर्षो से इस स्कूल संचालित किया जर हा है, और सरकार के द्वारा स्कूली बच्चों की योजनाएं के बारीकी से सजाते हुए सरस्वती सायकल योजन में मिले बच्चे को बधाई देते हुए आगे की पढ़ाई पूरी जिम्मेदारी पूर्वक करने हेतु प्रोत्साहित किया
स्कूल में भारत सरकार के द्वारा सतर्कता जागुरूकता सप्ताह दिनांक 28 सितंबर से 03 नवंबर 2024 तक आयोजित है इस आयोजन के अंतर्गत आंध्रा समाज कन्या में स्कूली बच्चे के बीच सतर्कता जागरूकता पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमे प्रथम कु झरना यादव, द्वीतीय कु शैमा शाहिद खान, तृतीय कु पायल गुप्ता को मुख्या अथिति के है पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
सरस्वती सायकल योजन के अंतर गत निम्न लिखित स्कूली बच्चे को सायकल वितरित किया गया।
कु अकाशंसा अहिरवार,आकृति, अंजू, कु बी भुवनेश्वरी, कु दीपा पाल, हीना निषाद, हंसिका पटेल, इशिका सागर, कु कृतिका भागेल, कु माया, कु मेघा, कु महक तांती, कु रहनुमा, कु राधिका दुबे, कू रिया केवट, कु रिया कुमारी, कु राघनी साहू, कु रहनी यादव, कु संजना गोंड, कु समीक्षा, कु सहना खान, कु सारिका खान, कु संध्या साहू, कू संध्या यादव,आदि को वितरित किया गया।