LAND SCAME:जिले में भूमाफिया की सक्रियता से शासकीय जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर निजी जमीन घोषित कर नामांतरण किया जा रहा है……
बिलासपुर| भूमाफियाओं ने सारी हदें पार करते हुए सरकारी जमीन को जैसा चाहा वैसा इस्तेमाल कर रहे हैं, यह इसी से समझ में आता है की हाल फिलहाल में शासकीय जमीन की खरीदी बिक्री की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद निर्देश पर एसडीएम की नौ सदस्यीय टीम ने शासकीय और नजूल भूमि का मिसल बंदोबस्त एवं अधिकार अभिलेख में भौतिक सत्यापन किया। प्रस्तुत रिपोर्ट में सामने आया है कि कई जगहों पर शासकीय जमीन का सौदा हो चुका है और अब निजी संपत्ति में तब्दील हो गई हैं। किन आदेशों के तहत यह संभव हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं है, इसलिए जिला प्रशासन ने दोबारा जांच कराने का निर्णय लिया है।भूमाफिया ने शासन को करोडों का चूना लगा दिया हैं, इतना ही नहीं सरकारी जमीन का सौदा बार- बार हुआ और इसी तरह नामांतरण भी आसानी से बिनी किसी जांच के हो गया। दरअसल कलेक्टर अवनीश शरण ने जनदर्शन और भी कई माध्यमों से मिली शिकायतों पर जांच कराई तो पता चला शासकीय जमीन पर भू माफिया का कब्जा हो गया है और रिकार्ड से छेड़छाड़ कर निजी व्यक्तियों के नाम पर जमीन दर्ज कराई जा रही हैं। इसे कलेक्टर अवनीश शरण ने गंभीरता से लेते हुए एसडीएम पीयूष तिवारी की अध्यक्षता में जांच टीम बनाई थी।