UPDATE BALRAMPUR NEWS:प्यून की मौत के बाद परिजन गांव वालों में आक्रोश,थाने में पहुंचकर जमकर किया बवाल,पुलिस ने छोड़ा आंसू गैस
बलरामपुर|NHM में पदस्थ प्यून की मौत के बाद परिजन गांव वालों में आक्रोश,थाने में पहुंचकर जमकर किया बवाल भीड़ द्वारा मुख्य द्वार पर लगे रेलिंग को उखाड़ने के साथ थाने के अंदर पथराव किया गया जिसे की अंदर लगे शीशे भी टूट गए, आखिरकार पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा,
पुलिस लगातार परिजनों को समझने की कोशिश करती रही, और भीड़ करने को तैयार नहीं थी। वही मृतक युवक के पिता शांति राम मंडल का बयान आया सामने,
तीन दिन तक युवक और उसके पिता को थाने में बुलाकर किया है मारपीट,पुलिस पर मारपीट करने का लगाया आरोप,मृतक के पिता ने दिखाया पुलिस के द्वारा पीटे जाने के बाद का हाल।