जिला ऑटो संघ सचिव जराट वेल का बयान आया सामने,अध्यक्ष बने रहेंगे मोरेश हेल
बिलासपुर।विगत दिनों जिला ऑटो संघ बिलासपुर के अध्यक्ष मोरेश हेल अपने पद से संरक्षक को स्तीफा सौंप दिया था। अभी वर्तमान में चुनाव अधिकारियों द्वारा एवं मुख्य कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा सहमति नहीं बनी है की अध्यक्ष कौन होगा, जिला ऑटो संघ सचिव जराट वेल हॉल्टन ने बताया कि अभी जिला ऑटो संघ चुनाव संपन्न हुआ था जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार थे मोरेश हेल, अजय पाणिकर, शतुला देवी पाटले इनमें मोरेश हेल चुनाव जीते हैं दूसरे नंबर पर अजय पाणिकर एवं तीसरे में शतुला देवी पाटले रही हैं। यह की जिला ऑटो संघ सरकार से पंजीयन मान्यता प्राप्त संघ है निष्पक्ष रूप से चुनाव होता है, अध्यक्ष मॉरिस हेल ही है उनकी नाराजगी दूर कर लिया जाएगा हम अपना कार्यकाल पूरा करेंगे, ऑटो चालकों के हित में मोरेश भाई हमेशा कार्य करते आए हैं आगे भी करते कहेंगे, अभी कुछ एक अखबारों में प्रकाशित हुआ है कि शतुला देवी पाटले जिला ऑटो संघ अध्यक्ष बनी है हमारे संवाददाता यू मुरली राव ने शतुला देवी पाटले से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया, सचिव जराट वेल ने कहा कि यह सरासर गलत खबर है हम इसका खंडन करते हैं। संघ में कोई भी अध्यक्ष बनने का दवा नहीं कर सकता हमारे संघ में निष्पक्ष रूप से चुनाव होता है सभी ऑटो चालक सदस्यों एवं मालिकों की सहमति से पद का चयन होता है।