मैनपुर

पति के लंबी उम्र की कामना के साथ महिलाओं ने रखा करवाचौथ का व्रत

Share this

पति के लंबी उम्र की कामना के साथ महिलाओं ने रखा करवाचौथ का व्रत

पुलस्त शर्मा मैनपुर – मुख्यालय मैनपुर सहित आसपास के अंचलो में आज रविवार को सुहागिन महिलाओं ने करवाचौथ पर निर्जला व्रत रखते हुए पति की लंबी उम्र की कामना किये और रात्रि लगभग 8.15 बजे के आसपास चन्द्रमा को देखने के बाद व्रत पारणा किया। कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थ तिथि पर सुहागिनो का पर्व करवाचौथ आज रविवार को मनाया गया, पति की दीद्यार्यु की कामना लिये सुहागिनो नें दिनभर निर्जला व्रत रखकर देर रात को चांद का दिदार कर व्रत पारणा किया, क्षेत्र मे बदली होने के कारण चांद बमुश्किल दिखाई दिया। करवाचौथ को लेकर महिलाओं मे खासा उत्साह देखने को मिला कई दिन पहले से महिलाएं तैयारी मे जुटी रही सुबह महिलाएं निर्जला व्रत का संकल्प लिया, दिनभर व्रत रहते हुए शाम को चंद्रदेव का दर्शन कर कच्चा दूध व गंगाजल से अर्ध्य दे पूजा के बाद पर्व आधारित कथा सुनी गई फिर चलनी की ओट से चांद फिर पति का दिदार कर विधिवत पूजा किये पति द्वारा पानी या जूस पिलाकर व्रत का पारणा किया गया, महिलाएं अन्य पर्वो की तरह इस पर्व को भी उमंग व उत्साह के साथ मनाते हुए पति की लंबी उम्र की कामना के लिये निर्जला उपवास रख चंद्र दर्शन करते हुए शिव पार्वती की पूजा अर्चना कि गई एवं कथा श्रवण किया गया। मैनपुर नगर पुरोहित योगेश शर्मा ने बताया कि करवा चौथ पर सौभाग्यवती स्त्रियों ने अखंड सौभाग्य की कामना से करवा चौथ का व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की विधि पूर्वक पूजन कर चंद्रमा को अर्ध देकर पति के हाथ से जल पीकर व्रत को तोड़ा ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *