नवागढ़

अतरिया में राष्ट्रीय महिला किसान दिवस मनाया गया, महिला किसानों का हुआ सम्मान

Share this

अतरिया में राष्ट्रीय महिला किसान दिवस मनाया गया, महिला किसानों का हुआ सम्मान
=========================
*एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन एवं समर्थ संस्था द्वारा आयोजित*
===========================
नवागढ़ संजय महिलांग
=========.===============.===

शासकीय प्राथमिक शाला प्रांगण अतरिया में राष्ट्रीय महिला किसान दिवस के उपलक्ष्य में महिला किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन एचआरडीपी यानी समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम का सी एस आर प्रोजेक्ट है इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पिछड़े वर्गों के महिला किसानों को हर संभव अवसर प्रदान करना हैं जिससे वह समाज की मुख्य धारा से जुड़कर सामान अधिकार व पर्याप्त संसाधनों के साथ अपना गरिमामय जीवन व्यतीत कर सके |

कार्यक्रम के दौरान कृषक महिलाओं के द्वारा चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता और सुवा नित्य, पंथी नित्य व छत्तीसगढ़ी गानों पर नृत्य किया गया । उपस्थित महिला किसानों का श्रीफल, भेंटकर सम्मानित किया गया।

एच आर डी पी प्रोजेक्ट का उद्देश्य कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी को मजबूत करने तथा भूमि, ऋण एवं अन्य सुविधाओं तक उनकी पहुंच में सुधार लाने के लिए कृषि उत्पादन और उत्पादकता में प्रभावी योगदान देना तथा उन्हें बेहतर आजीविका के अवसर मिलें। इसलिए, महिलाओं को सशक्त बनाने, उनकी क्षमताओं का निर्माण करने तथा इनपुट प्रौद्योगिकी और अन्य कृषि संसाधनों तक उनकी पहुँच बढ़ाने के लिए उचित संरचनात्मक और कार्यात्मक उपायों को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा इस संबंध में विभिन्न पहल की गई हैं।

महिलाओं को कृषि से संबंधित क्षेत्रों जैसे मचान खेती, रसायन मुक्त उच्च गुणवत्ता वाली सब्जी , किचन गार्डन, प्याज की खेती, पपीता की खेती,बटन मशरूम, पैरा मशरुम ,पशुपालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, टूल बैंक, बीज बैंक, आदि में युवा किसान किशोर कुमार राजपूत और कृषि विज्ञान केंद्र झाल के वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया।

इसके अलावा, विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों और विकास संबंधी गतिविधियों के तहत कार्यक्रमों/योजनाओं का लाभ उन तक पहुँचना सुनिश्चित करना महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के गठन पर जोर दिया जा रहा है, ताकि उन्हें क्षमता निर्माण जैसी गतिविधि के माध्यम से सूक्ष्म ऋण से जोड़ा जा सके।

महिला किसान दिवस के आयोजक एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन और क्रियान्वयन समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट बेमेतरा थे।

इस अवसर पर प्रोग्राम मैनेजर प्रभांशु मिश्रा, कृषि विषय वस्तु विशेषज्ञ प्रेम पाल, मीरा पटेल, किशोर कुमार राजपूत, दामिनी साहू ग्राम सरपंच गणपत साहू जी, पंच शारदा साहू, धनमत नेताम, गीत कुर्रे, कुंती नेताम, आंगनबड़ी कार्यकर्ता नीरा, कोटवार दर्शन दास माणिक पुरी, अखिलेश नेताम, तिजाउराम ध्रुव, अमरदास गेंड्रे, एसएचजी महिला चंद्रकला ध्रुव, सुकवारो साहू, सुशीला ध्रुव, पूर्णिमा साहू, केजिया साहू, काला गोयल, गायत्री गेंद्रे, मोहर गोयल, कौशिल्या मल्होत्रा, कुंती साहू, लेखुराम साहू, जीतेंद्र यादव शामिल हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *