बिलासपुर वॉच

छत्तीसगढ़ में निवासरत तेलुगु समाज के लोगों की समस्याओं का समाधान करेगा संघ – आर मुरली

Share this

छत्तीसगढ़ में निवासरत तेलुगु समाज के लोगों की समस्याओं का समाधान करेगा संघ – आर मुरली

रायपुर में 2 दिन का महासम्मेलन होगा, तेलुगु महासंगम की प्रांतीय बैठक में लिया निर्णय

छत्तीसगढ़ में निवासरत तेलुगु भाषियों के लोगों को एक मंच पर लाने तेलुगु महासंगम की तैयारी जोरों पर हैं तेलुगु समाज के लोग एक साथ मिलजुल कर अपने समाज के लोगों की दुख सुख शरीक होकर सहयोग प्रदान करेंगे, एकता के साथ हंसी खुशी रहे इन्हीं सब उद्देश्यों के साथ आगामी दिनों रायपुर में दो दिन का महा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, उक्त निर्णय रविवार को कोरबा, बालकों नगर में आयोजित तेलुगु महा संघम की प्रांतीय बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए छत्तीसगढ़ तेलुगु महा संघम के अध्यक्ष आर.मुरली ने कहा की छत्तीसगढ़ में निवासरत तेलुगु भाषियों की समस्याओं पर संघ निरंतर संघर्ष कर समस्या का समाधान करेगा इसके लिए विभिन्न जिलों में तेलुगु साहित्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर उनमें चेतना लाने का प्रयास करेंगे।
संयोजक रुद्र मूर्ति ने महा संघ की स्थापना से आज तक का आयोजित कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया। सलाहकार एम बाबूराव ने तेलुगु भाषियों की समस्याओं का समाधान के लिए संघर्ष करने पर बल दिया। इस बैठक में कोषाध्यक्ष तेलुगु महासंगम अध्यक्ष आर मुरली, कोषाध्यक्ष एन.रमणमूर्ति, उपाध्यक्ष बी.वेणुगोपाल राव, बी.जोगाराव, सचिव आर.मनोरथ बाबू, कार्यकारिणी सदास्य एन. नरसिंगराव, जी.रवि, के.वेंकटराव, डी.डी.किरण, एम.चिन्ना, व्ही.रवि, एल जी राव आदी ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन महा सचिव बी.तुलसीराव ने किया। आभार प्रदर्शन तेलुगु समिति के पी.आदिनारायण ने की कार्यक्रम में तेलुगु वेलफेयर सोसाइटी रायपुर, आंध्र समाज एवं संयुक्त आंध्र समाज बिलासपुर, भिलाई तेलुगू समाज, छत्तीसगढ़ तेलगा समाजम रायपुर, प्रवास आंध्र प्रजा नाट्य मंडली भिलाई, अच्युतांध्र सेवा समिति भिलाई, आंध्र ब्राह्मण समाज रायपुर, शिष्ठ करनम संघम रायपुर, तेलुगु समिति कोरबा आदी के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में भाग लिए हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *