क्राइम वॉच

CG CRIME:अपराधियों के हौसले बुलंद,प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या!

Share this

CG CRIME:अपराधियों के हौसले बुलंद,प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या!

छत्तीसगढ़ में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि ये अब पुलिस वालों के परिवार भी सुरक्षित नही हैं। इसी बीच सूरजपुर में अब बदमाशों ने प्रधान आरक्षक के पत्नी और बच्ची की निर्मम हत्या कर दी। बदमाशों में देर रात दोनों का अपहरण किया और दोनों को मौत के घाट उतार दिया। दोनों के शव घर से लगभग 5 किमी दूर खेत में मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही SP सहित बड़ी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला कोतवाली थाना इलाके का है। इसी इलाके में प्रधान आरक्षक तालिब शेख का परिवार रहता है। रविवार देर रात कुछ बदमाशों में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बच्चे का अपहरण कर लिया और दोनों की हत्या कर दी। दोनों के शव घर से 5 किमी दूर एक खेत से बरामद किया गया हैं। बताया जा रहा है कि जिस समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, उस समय प्रधान आरक्षक ड्यूटी पर गया हुआ था। देर रात करीब एक बजे जब वह घर लौटा तो बाहर का दरवाजा खुला था। दरवाजे के बाहर खून के घसीटने के निशान नजर आने से उसके होश उड़ गए। भीतर जाकर जब वह देखा तो पत्नी और बेटी दोनों नहीं थे। किचन में काफी सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने तत्काल कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच में जुट हुई है। लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश और दहशत है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *