बिलासपुर वॉच

अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे ट्रेक्टर की चपेट में आने से किसान की मौत!

Share this
अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे ट्रेक्टर की चपेट में आने से किसान की मौत!

बिलासपुर – मामला बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम करही कछार डिपरापारा का है जहां रात्रि लगभग 10 बजे करही कछार डिपरापारा रेत घाट से अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे ट्रेक्टर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टर चलाते हुए अपने खेत के पास रखवाली कर रहे कृषक हीरालाल पटेल पिता फेकन पटेल को कुचल दिया कृषक द्वारा अपने परिजनों व अन्य को फोन कर सूचना दी जिसमें उसके बड़े भाई मौके पर पहुंचे जिसको हीरा लाल पटेल द्वारा बताया गया कि टेटकू का ट्रेक्टर मेरे ऊपर चढ़ा दिया।आनन फ़ानन मे घायल को बेलगहना प्राइवेट हॉस्पिटल मे ले जाया गया जहाँ उसे स्वास्थ्य केंद्र कोटा रिफर किया गया जहां पहुँचते तक युवक कृषक कि मौत हो चुकी थी जिसे डॉक्टरों द्वारा चेकअप के दौरान मृत्यु घोषित कर दिया गया जहां कोटा पुलिस द्वारा पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम हेतु मर्चयुरी भेजा गया। पुलिस घटना कि जाँच कर रही है जाँच के बाद कई परत खुलने कि सम्भावना है जिसमें हत्या या दुर्घटना का खुलासा होगा।

परिजनों मे मृतक के बड़े भाई का कहना है कि रेत घाट को लेकर हमेशा यहाँ लड़ाई झगडे का माहौल बना रहता है सोंची समझी साजिश के तहत मेरे भाई कि हत्या कि गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *