राजनांदगांव

साइबर जागरूकता पखवाड़ा के तहत जिला के समस्त थाना/ चौकी क्षेत्र में किया गया आम जनों को साइबर अपराधो से जागरूक

Share this

साइबर जागरूकता पखवाड़ा के तहत जिला के समस्त थाना/ चौकी क्षेत्र में किया गया आम जनों को साइबर अपराधो से जागरूक

सस्ते दर पर ऑनलाइन तत्काल कर्ज देने वाले एप्स से रहे सावधान

राजनांदगांव (छत्तीसगढ वॉच)। पूरे राज्य में दिनांक 05.10.2024 से 19.10.2024 तक साइबर जागरूकता पखवाड़ा के तहत आम जनों को वर्तमान में हो रहे विभिन्न तरह के साइबर अपराधो से संबंधित जानकारी देने हेतु अभियान चलाया जा रहा है l
साइबर जागरूकता पखवाड़ा के तहत मोहला मानपुर अम्बागढ चौकी के अन्तर्गत गत दिवस पुलिस अधीक्षक एमएमएसी वाय पी सिंह(भापुसे) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर(भापुसे) के मार्गदर्शन में और एसडीओपी अम्बागढ़ चौकी ताजेश्वर दीवान व एसडीओपी मानपुर मयंक तिवारी के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों एवम थाना स्टाफ , साइबर सेल मोहला के द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत जैसे सार्वजनिक स्थानों, गांवों व दुर्गा पंडाल के आस पास भीड़ भाड़ वाले स्थानों जैसे – कोराचा, खेड़ेगांव (कोहका), आतरगांव (अम्बागढ़ चौकी), खर्सीटिकुल, दक्कोटोला, कोरचाटोला (चिल्हाटी), ग्राम दोरबा स्कूल पारा, ग्राम सरोली (खड़गांव), सरखेड़ा (औंधी), ग्राम छुरिया डोंगरी, मरकाटोला (चौकी पाटनखास) में आम जनों को वर्तमान में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले लोगो के द्वारा उपयोग किए जाने वाले विभिन्न तरीको जैसे OTP फ्रॉड, olx आर्मी फ्रॉड, UPI फ्रॉड, लॉटरी फ्रॉड, लोन app फ्रॉड, कैशबैक ऑफर फ्रॉड, कस्टमर केयर संबंधित फ्रॉड, ऑनलाइन जॉब फ्रॉड, क्यूआर कोड/लिंक फ्रॉड आदि से अवगत कराया गया तथा उससे बचाने का उपाय भी बताया गया l तथा यदि किसी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो जाने पर उसे तत्काल साइबर फ्रॉड टोल नंबर 1930 में कॉल करके या संबंधित थाना में जाकर सूचित करने हेतु बताया गया l इस प्रकार कुल 800 से 1000 लोगो को साइबर अपराधो से जागरूक किया गया l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *