गरबा में अश्लील गाने पर डांस के विरुद्ध सर्व हिंदू संगठन ने थाने का किया घेराव
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत के उज्ज्वल नगर कॉलोनी में नवरात्रि पर्व के दौरान गरबा कार्यक्रम में तेज आवाज में आधी रात तक अश्लील गानों पर डांस किए जाने की खबर के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। घटना के विरोध के बाद संगठन के सदस्य सीपत थाना पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।सर्व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस कार्यक्रम ने धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाई गई है। उनका कहना है कि ऐसे आयोजनों का सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व होना चाहिए, न कि अश्लीलता का। हिंदू संगठनों ने आयोजन समिति के खिलाफ एफआईआर दर्ज उचित कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो सर्व हिंदू समाज द्वारा एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।