विधुत आपूर्ति नियमित होने से उपभोक्ताओ में खुशी, कहा धन्यवाद सर
राजनांदगांव(छत्तीसगढ वॉच)। नगर निगम, अस्पताल, विधुत विभाग, राजस्व , पुलिस विभाग से आम जनता का अकसर सीधा वास्ता पडता है पर विभाग प्रमुखो की आम जनता से दूरी अथवा संवादहीनता ही समस्याओ व आक्रोश को जन्म देती है। इन विभागो मे अगर कोई अधिकारी आम जनता के बीच अफसरवाला रोल छोडकर समस्या को जानकर उसके लिये पहल करता है तो जनता उसे पदस्थापना के दौरान उसकी सराहना करते हुए सिर आंखो पर बैठाती है। वही रवानगी अथवा सेवानिवृत्त के बाद भी उसे चौक चौराहो मे चर्चा के दौरान गाहे बगाहे याद करती है।
एक ऐसे ही विधुत विभाग के अधिकारी के बेहतर कामकाज को लेकर आम जनता के बीच चर्चा है।राजनांदगांव शहर में नियमित विधुत आपूर्ति होने से अब शहर की जनता को राहत मिल रही है।शहर मे तीन पावर टान्सफार्मर फेल होने से आम जनता को अघोषित विद्युत व्यवधान का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते लोगों मे यह शिकायत आम हो चली थी कि उनकी समस्या की सुनवाई नही हो रही है। पर्याप्त विधुत आपूर्ति न होने से पूर्व के अधिकारी की लापरवाही की चर्चा चौक चौराहो पर होती रही और अखबारो की सुरखियां भी बनी।जिसके चलते राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर नाराजगी के चलते उनका अन्ततःस्थानांतरण किया गया। नए अधिकारी आर के गोस्वामी की मिलनसारिता व जनता के प्रति जवाबदेही को देखकर उन्हे राजनांदगांव संभाग का कार्यपालन अभियंता पुनःपदस्थ किया गया है। नए अधिकारी कार्यपालन अभियंता आरके गोस्वामी ने पदभार ग्रहण करते ही आम जनता से बातचीत कर अव्यवस्था को जानकर उच्चाधिकारियो से बात कर योजनाबद्ध तरीके से अपनी स्थापना के 15 दिन में ही नया पावर ट्रांसफार्मर लगाकर सुचारू रूप से मेंटेनेंस कर विद्युत व्यवस्था की सप्लाई की पहल की है। राजनांदगांव नगरनिगम क्षेत्र के बजरंगपुर नवागांव सब स्टेशन, कंचन बॉग सब स्टेशन ,आरके नगर सब स्टेशन में नये पावर ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। जिससे इस सबस्टेशन के अन्तर्गत बिजली सप्लाई नियमित हो रही है और बार बार इन क्षेत्र में विद्युत अव्यवस्था का सामना उपभोक्ताओ को नहीं करना पड़ रहा है। इससे आम जनता के बीच बेहतर सन्देश गया है। राजनांदगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता आरके गोस्वामी ने कहा कि विद्युत विभाग जनता के बीच का अपना विभाग है और वह हमेशा यह मानते है कि जनता जब समय पर अपना कर पटाती है तो हमारी भी उसे बेहतर विधुत सेवा देने की पहल करनी चाहिये। उन्होने कहा कि इस पहल के लिये उन्हे क्षेत्र के कई उपभोक्ताओ ने काल कर धन्यवाद दिया है। उन्होने फिर दोहराया कि वह राजनांदगांव संभाग के उपभोक्ताओ के लिये हमेशा सतत विद्युत आपूर्ति हमेशा मिले, इसके लिए वह कटिबध्द है। उन्होने बताया कि दशहरा के बाद दीपावली के समय भी विधुत आपूर्ति नियमित हो ,इसके लिए भी आम जनता को जानकारी देकर विधुत मेंटेनेंस की तैयारी की जा रही है। आगामी मार्च तक राजनांदगांव संभाग के अन्य क्षेत्र में जो भी विधुत की समस्याएं हैं ।उसको दुरुस्त करने के लिए बेहतर पहल की जाएगी।