MCB ( महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर)

नागपुर में हुआ गरबा का आयोजन, क्षेत्रवासियों में दिखी खुशी।

Share this

नागपुर में हुआ गरबा का आयोजन, क्षेत्रवासियों में दिखी खुशी।

एम सी बी/चिरिमिरी से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर नागपुर में नवरात्रि के शुभ अवसर पे हनुमान मंदिर के प्रांगण के पास रोशनी के सतरंगी प्रकाश से जगमगाता कार्यक्रम गरबा स्थल माहौल को रंग देने का काम किया।
हमारे सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए चाहे वो खेल कूद हो या नवरात्रि पावन पर्व पर धार्मिक कार्यक्रम में लगभग अधिकांश आध्यात्मिक, रचनात्मक कार्यक्रम उन सब को बढ़ाने का काम हमारे हिन्दुत्व को प्रेरणा से ही हम सभी को मिलती है।
बता दें कि ऐसे कार्यक्रम से न केवल सांस्कृतिक अपितु आसपास के जो वातावरण भी संतुलित और शुद्ध होते है।
ऐसे ऐतिहासिक धरोहर को सुंदर बनाने के लिए नागपुर वासी व आसपास के ग्रामीण लोग सभी मिलकर लोगो के द्धारा प्रयास किया गया और सफल गरबा का आयोजन किया गया। गरबा के दिन हजारों की उपस्थित भीड़ ने नागपुर का माहौल ही बदल दिया यहां दूर दूर से गरबा प्रेमी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर गरबा देखकर आनंदित हुऐ।
नागपुर तथा आस पास के ग्रामीण वासियों ने नवरात्रि की बेला पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर गरबा में शामिल होकर मनोरंजन, गरबा उत्सव का आनंद सभी ने लिया।
इस गरबा महोत्सव में सबसे बड़ा योगदान शंकर केशरवानी, निकिता केशरवानी जी का रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *