CG BREAKING : बीजापुर में नक्सलियों का आतंक, ग्रामीण की बेरहमी से हत्या
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने युवक पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया है और उन्हें मौत के घाट उतार दिया है।यह घटना जिले के पोषड़पल्ली गांव में हुई है। नक्सलियों ने युवक की लाश के पास एक पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें मुखबिरी की सजा देने की बात कही गई है।
ग्रामीणों और परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
इस घटना के पीछे नक्सलियों की बदले की भावना हो सकती है, क्योंकि बीते दिनों जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। जवानों ने एक साथ 31 नक्सलियों को मार गिराया था।