लूतरा शरीफ में सालाना उर्स 20 अक्टूबर से, आवश्यक तैयारियों के लिए हुई आधिकारिक बैठक
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। सूफी-संत सैय्यद इंसान अली शाह की दरगाह लुतरा शरीफ में इसी माह 20 से 25 अक्टूबर तक होने वाले 6 दिवसीय 66 वां सालाना उर्स को लेकर अनुविभागीय दंडाधिकारी मस्तूरी अमित सिन्हा ने इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ के कांफ्रेंस हाल में जनपद पंचायत, राजस्व, एनटीपीसी, लोकनिर्माण विभाग, विद्युत विभाग, पीएचई, स्वास्थ्य, खाद्य विभाग, वन विभाग, क्रेडा, कोलवाशरी सहित मातहत अधिकारियों की बैठक लेकर उर्स को सफल बनाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्रत्येक विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई और दिए गए कामों को सप्ताह भर में पूरा करने निर्देश दिए।एसडीएम अमित सिन्हा ने इंतेजामिया कमेटी की मानवा सीपत से कुली तक की जर्जर सड़क को सुधारने लोकनिर्माण विभाग को निर्देश दिए साथ ही तथा उस सड़क पर धूल से बचने दिन में तीन बार टैंकर से पानी के छिड़काव और दरगाह के पीछे लुतरा गांव से वैकल्पिक रास्ते को सुधारने सड़को के गड्ढों को भरने के लिए कोलवाशरी को आवश्यक कदम उठाने कहा गया। वहीँ पीएचई के अधिकारियों को ग्राम पंचायत लूतरा में सभी नलकूपों की जांच करने और कमियों को दूर करने के साथ दर्शनार्थियों के पीने के लिए प्याऊ पानी की व्यवस्था के निर्देश दिए। एनटीपीसी व ग्राम पंचायत को साफ सफाई रखने और शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त करने कहा गया।
बिजली विभाग के अधिकारियों से सप्ताह भर केरखने और शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त करने कहा गया। बिजली विभाग के मौजूद अधिकारियों से सप्ताह भर के अंदर आवश्यक रखरखाव हेतु मेंटेनेंस का कार्य पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए गए। पुलिस विभाग से उर्स के दौरान 6 दिनों तक शाम 5:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक हैवी वाहनों को इस मार्ग में प्रबंध रखने के निर्देश दिए गए। ट्रैफिक पुलिस की तैनाती और यातायात व्यवस्था को मजबूत रखने की जिम्मेदारी दी गई, जिसमें आवश्यक बल लगाने कहा गया है। सीपत पुलिस से लूतरा शरीफ परिसर में अस्थाई चौकी बनाकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। क्रेडा के अधिकारियों को सोलर ऊर्जा से संचालित विभिन्न लाइट को सुधार कार्य करने कहा गया। अवैध रूप से पार्किंग के नाम पर की जा रही वसूली को रोकने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए ।अन्य सभी समस्याओं पर विचार कर समाधान करने का आवश्यक कार्यवाही किया गया।।