RAIPUR BREAKING : सैन्य समारोह में अनहोनी, बैरिकेडिंग में फैला करंट, घोड़े को लगा झटका, मचा हड़कंप ..
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने “नो योर आर्मी” कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सशस्त्र सैन्य समारोह में लोहे की बैरिकेडिंग में करंट फैलने से अनहोनी टल गई। घोड़े को करंट का झटका लगा, लेकिन उसे बचा लिया गया।कार्यक्रम में 500 जवान सैन्य बलों का रणनीतिक कौशल दिखाएंगे। भीष्म टैंक, राइफल और 50 से ज्यादा हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सेना के साथ दंतेवाड़ा के बच्चे घुड़सवारी करेंगे।
कार्यक्रम को एक दिन बढ़ाकर 7 अक्टूबर तक किया गया है, और धूप को देखते हुए समय में भी परिवर्तन किया गया है।