Breaking High court:तबादला आदेश पर ब्रेक ! हाई कोर्ट ने तहसीलदारों को दी राहत
बिलासपुर। हाई कोर्ट ने राजस्व विभाग में बड़े पैमाने पर तबादलों के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए राज्य शासन के तबादला आदेश पर रोक लगा दी है। सिमगा तहसीलदार नीलमणि दुबे समेत 18 से अधिक तहसीलदारों ने नियमों की अवहेलना का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की थी।
तबादला सूची में खामियों का आरोप –
याचिका में बताया गया है कि प्रदेश में हुए तबादलों में खामियां हैं। कई नायब तहसीलदारों को प्रोबेशन पीरियड में ही स्थानांतरित कर दिया गया और नियमों का उल्लंघन करते हुए कम समय में बार-बार स्थानांतरण आदेश जारी किया गया।
हाई कोर्ट की राहत –
हाई कोर्ट की राहत के बाद अब तकरीबन सभी तहसीलदारों को स्टे मिल गया है। इस फैसले से प्रभावित तहसीलदारों में अभिषेक राठौर, नीलमणि दुबे, बलौदाबाजार के पोखन टोंडरे, प्रेरणा सिंह, राजकुमार साहू, राकेश देवांगन, जयेंद्र सिंह, प्रियंका समेत कई अन्य शामिल हैं।